NABARD Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में निकलीं भर्तियां,

NABARD Recruitment 2022 | राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास (नाबार्ड) में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है| नाबार्ड मे सनातक स्टूडेंट्स के लिए कई पदों पर vaccancy निकाली है| नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा हर साल एक बार विभिन्न स्तरों पर सहायक प्रबंधक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

वर्ष 2022 के लिए, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने रोजगार समाचार के माध्यम से 12 जुलाई 2022 को 170 सहायक प्रबंधक ग्रेड ए रिक्तियों की घोषणा की है। ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (आरडीबीएस) / (राजभाषा सेवा) / (प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा) में ग्रेड ‘ए’ में सहायक प्रबंधक के लिए विस्तृत नाबार्ड ग्रेड ए अधिसूचना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत 18 जुलाई 2022 से 07 अगस्त 2022 तक चलेगी | see web story

NABARD Grade A Notification 2022

विभाग का नामराष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास (NABARD )
पद सहायक प्रबंधक पद ( Assistant Manager Posts )
कुल पद170
आवेदन की तिथि18 जुलाई से 07अगस्त 2022
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स-मेन्स-साक्षात्कार
योग्यता स्नातक डिग्री 50 % अंको के साथ
आयु 21 से 30 साल
मूल वेतनRs. 28,150/- प्रति माह
वेतनमानRs.28150-1550(4)-34350-1750(7)–46600–EB-1750(4)-53600- 2000(1)-55600
आधिकारिक वेबसाइटwww.nabard.org
NABARD Grade A Notification 2022


नाबार्ड ग्रेड ए रिक्ति 2022

Post Name (पद )Total Vacancy (कुल पद )Application fees (आवेदन फीस )
Assistant Manager in Grade ‘A’ (RDBS)
ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (आरडीबीएस)

161
Rs. 800/- (General Category )
Rs. 150 (SC/ ST/ PWD )
Assistant Manager in Grade ‘A’ (Rajbhasha)
(राजभाषा सेवा)
07 Rs. 800/- (General Category )

Rs. 150/-(SC/ ST/ PWD )
Assistant Manager in Grade ‘A’ (P & SS)
(प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा)
02 Rs. 750/- (General Category )

Rs. 100/-(SC/ ST/ PWD )

Related Posts

Constable Recruitment: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी हुई दोगुनी, 12वीं पास के लिए शानदार मौका |

एमपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी | ( कुल पद , योग्यता , आयु सीमा , आवेदन की अंतिम तिथि ) आबकारी विभाग में एक्साइज कॉन्स्टेबल (कार्यपालिका) की खाली…

Railway Recruitment: अप्रेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती

रेलवे भर्ती ( कुल पदों की संख्या ,आयु सीमा ,शैक्षिक योग्यता ,आवेदन शुल्क ,अंतिम तिथि ) Railway Recruitment : total vacancies, age limit, eligibility, fee, last date…

India Post Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए डाक विभाग में 188 वैकेंसी, 81,100 रु. तक वेतन |

India Post Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए डाक विभाग में 188 वैकेंसी, 81,100 रु. तक वेतन |भारतीय डाक विभाग (India Post) ने पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल…

Bank Jobs 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इस बैंक में निकली ऑफिसर पदों पर भर्ती , वेतन 78,230 रुपये |

Bank Jobs 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इस बैंक में निकली ऑफिसर पदों पर भर्ती , वेतन 78,230 रुपये |बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे…

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन |

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन |उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का शानदार मौका…

सरकारी भर्तियाँ

ITBP ASI Recruitment 2022 : आईटीबीपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू |

ITBP ASI Recruitment 2022 : आईटीबीपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू |जिन उम्मीदवारों ने 12वीं पास के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त कर लिया है उन…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *