Railway Recruitment: अप्रेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती

रेलवे भर्ती ( कुल पदों की संख्या ,आयु सीमा ,शैक्षिक योग्यता ,आवेदन शुल्क ,अंतिम तिथि ) Railway Recruitment : total vacancies, age limit, eligibility, fee, last date )

रेलवे में मुंबई कलस्टर 1659, भुसावल कलस्टर 418, पुणे कलस्टर 152, नागपुर कलस्टर 114, सोलपुर कलस्टर में 79 पदों पर भर्ती निकली है. इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा |

Railway Apprentice Recruitment:

सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2422 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए रेलवे ने आवेदन की प्रकिया की भी शुरुआत कर दी है | ये वैकेंसी मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलपुर कलस्टर के लिए निकाली गई है |

भर्तियो की कुल संख्या :

रेलवे की अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, मुंबई कलस्टर 1659, भुसावल कलस्टर 418, पुणे कलस्टर 152, नागपुर कलस्टर 114, सोलपुर कलस्टर में 79 पदों पर भर्ती निकली है ,इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा |

आयु सीमा :(Railway Recruitment 2023)

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयू 15 वर्ष और अधिकतनम आयु 24 साल तय की गयी है ,इसके साथ उम्मीदवारों को सेंट्रल रेलवे अधिनियम अप्रेंटिस 2023-24 के तहत उम्र में छूट दी गई है |

शैक्षिक योग्यता :

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास की हो और सबंधित ट्रेड में आईटीआई या एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए |

आवेदन शुल्क :

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लोगों को 100 रुपये शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है |

आवेदन की अंतिम तिथि :(Railway Recruitment 2023)

इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर विजिट करके 15 जनवरी 2023 तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Leave a Comment