rhreporting nic in कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य आवास का प्रावधान करना निर्धारित किया गया है | इस कार्यक्रमके तहत 2023 तक करीब 11.2 लाख मकान बनाने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में और मकान बनाने की स्वीकृति दी गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक कुल एक करोड़ एक लाख घर बन चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य में कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास एक पक्का घर हो,इसके लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के फलस्वरूप लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे बेरोजगारी दर भी कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
rhreporting की विशेषताएं क्या है?
प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत से 15 वर्षों की अवधि के लिए लाभार्थियों द्वारा लिए गए आवास ऋण पर 6.5% की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जायगी |
rhreporting nic in के तहत घर परिवार की महिला सदस्य को अधिमानतः आवंटित किया जाएगा। इसके साथ ही सामान्य तौर पर महिला आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। यह योजना महिलाओ के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगी |
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत किसी भी आवास योजना में भूतल आवंटित करते समय विकलांग और वृद्ध लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
PMAY के तहत घरों का निर्माण तकनीक के माध्यम से किया जाएगा जो पर्यावरण के अनुकूल है।
rhreporting.nic.in 2022-23 New List के लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रो के बेघर व बेसहारा नागरिको व परिवारो को रहने के लिए पक्का घर प्रदान किया जायेगा,
इस योजना के अन्तर्गत कुल 3 अलग – अलग किस्तो के रुप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,
य़ोजना के तहत 40,000 रुपयो की कुल 3 किस्ते अर्थात् कुल मिलाकर 1 लाख 20 हजार रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि सभी बेघऱ परिवार अपने पक्के घर के सपने को पूरा कर सके और एक बेहतर जीवन जी सकें आदि।
ग्रामीण क्षेत्रो के लिए योजना की पात्रता
जिस परिवार की मुखिया कोई महिला हो
वो परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे रहता हो,
जिस परिवार में कोई दिव्यांग हो वह इस योजना के योग्य होगा
वह परिवार जिसका कोई भी सदस्य व्यस्क हो, प्राथमिकता का पात्र होगा,
rhreporting.nic.in ki पूरी लिस्ट देखने और अधिक जानकारी के लिए आप Official website https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पर विजिट कर सकते हैं