BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार में 12 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां|

BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (BTSC) ने 12 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं| इसमें महिला हेल्थ वर्कर (ANM), ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं |

आवेदन की तारीख –
2 अगस्त 2022 से 1 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं |

बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (BTSC) मे निम्न पदों पर होंगी भर्तियाँ – (BTSC Bihar Recruitment )


10709 वैकेंसी एएनएम(ANM) पदों के लिए
ओटीए (OTA) पदों के लिए 1096 भर्तियां हैं.
एक्स-रे टेक्नीशियन पदों के लिए 803
ईसीजी( ECG )टेक्नीशियर पदों के लिए 163 भर्तियां होंगी|

BTSC आवेदन योग्यता –

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन –
बिहार महिला हेल्थ वर्कर (ANM)– ऑक्सिलरी नर्स मिडफरी ANM या बीएससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग डिग्री|
ईसीजी ( ECG ) टेक्निशियन- ईसीजी टेक्निशियन में बैचलर या फिर डिप्लोमा डिग्री |

एक्स-रे (X-RAY) टेक्निशियन- एक्स-रे टेक्निशियन में डिप्लोमा/रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री या फिर हायर क्वालिफिकेशन
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) में डिप्लोमा/ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बैचलर या फिर हायर क्वालिफिकेशन |

NABARD Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में निकलीं भर्तियां- जानें

BTSC बिहार वेतन –

ANM – 5200-20200 रुपये
ECG – 5200-20200 रुपये
OTA – Rs. 5200-20200 रुपये
X-RAY टेक्निशियन – 5200-20200 रुपये |

BTSC आवेदन फीस –

आवेदन फीस-
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 200 रुपये
एससी/एसटी/पीएच- 50 रुपये |

BTSC Bihar Recruitment 2022

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |

Related Posts

Constable Recruitment: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी हुई दोगुनी, 12वीं पास के लिए शानदार मौका |

एमपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी | ( कुल पद , योग्यता , आयु सीमा , आवेदन की अंतिम तिथि ) आबकारी विभाग में एक्साइज कॉन्स्टेबल (कार्यपालिका) की खाली…

Railway Recruitment: अप्रेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती

रेलवे भर्ती ( कुल पदों की संख्या ,आयु सीमा ,शैक्षिक योग्यता ,आवेदन शुल्क ,अंतिम तिथि ) Railway Recruitment : total vacancies, age limit, eligibility, fee, last date…

India Post Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए डाक विभाग में 188 वैकेंसी, 81,100 रु. तक वेतन |

India Post Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए डाक विभाग में 188 वैकेंसी, 81,100 रु. तक वेतन |भारतीय डाक विभाग (India Post) ने पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल…

Bank Jobs 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इस बैंक में निकली ऑफिसर पदों पर भर्ती , वेतन 78,230 रुपये |

Bank Jobs 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इस बैंक में निकली ऑफिसर पदों पर भर्ती , वेतन 78,230 रुपये |बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे…

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन |

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन |उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का शानदार मौका…

सरकारी भर्तियाँ

ITBP ASI Recruitment 2022 : आईटीबीपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू |

ITBP ASI Recruitment 2022 : आईटीबीपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू |जिन उम्मीदवारों ने 12वीं पास के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त कर लिया है उन…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *