BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार में 12 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां|

BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (BTSC) ने 12 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं| इसमें महिला हेल्थ वर्कर (ANM), ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन और ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं |

आवेदन की तारीख –
2 अगस्त 2022 से 1 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं |

बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (BTSC) मे निम्न पदों पर होंगी भर्तियाँ – (BTSC Bihar Recruitment )


10709 वैकेंसी एएनएम(ANM) पदों के लिए
ओटीए (OTA) पदों के लिए 1096 भर्तियां हैं.
एक्स-रे टेक्नीशियन पदों के लिए 803
ईसीजी( ECG )टेक्नीशियर पदों के लिए 163 भर्तियां होंगी|

BTSC आवेदन योग्यता –

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन –
बिहार महिला हेल्थ वर्कर (ANM)– ऑक्सिलरी नर्स मिडफरी ANM या बीएससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग डिग्री|
ईसीजी ( ECG ) टेक्निशियन- ईसीजी टेक्निशियन में बैचलर या फिर डिप्लोमा डिग्री |

एक्स-रे (X-RAY) टेक्निशियन- एक्स-रे टेक्निशियन में डिप्लोमा/रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री या फिर हायर क्वालिफिकेशन
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) में डिप्लोमा/ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बैचलर या फिर हायर क्वालिफिकेशन |

NABARD Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में निकलीं भर्तियां- जानें

BTSC बिहार वेतन –

ANM – 5200-20200 रुपये
ECG – 5200-20200 रुपये
OTA – Rs. 5200-20200 रुपये
X-RAY टेक्निशियन – 5200-20200 रुपये |

BTSC आवेदन फीस –

आवेदन फीस-
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 200 रुपये
एससी/एसटी/पीएच- 50 रुपये |

BTSC Bihar Recruitment 2022

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |

1 thought on “BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार में 12 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां|”

Leave a Comment