Sahara Refund Portal: सहारा रिफंड पोर्टल से आपका फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा

Sahara Refund Portal:- देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से निवेशक सहारा में फंसा अपना पैसा वापस पा सकेंगे। देश के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं। Sahara India Refund Portal लांच होने से निवेशकों को उम्मीद मिली है कि अब उनके निवेश किए हुए पैसे वापस मिल जाएंगे।

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सहारा निवेशक को यह पैसा वापस मिल रहा है तो आइए इस आर्टिकल मे जानते हैं कि निवेशकों को रिफंड के लिए किस प्रकार सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा? और रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Sahara Refund Portal: सहारा रिफंड पोर्टल से आपका फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा

Sahara Refund Portal 2023

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार यानी 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सहारा की सहकारी समिति में जिन लोगों के रुपए कई सालों से डूबे हुए थे,उन पैसों को वापस लौटाया जाएगा।जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ है, अब वह लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपना पैसा ऑनलाइन वापस पा सकेंगे। सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस आ जाएंगे। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि Sahara Refund Portal के जरिए करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों के बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी।

देश में 4 करोड़ ऐसे निवेशकों को प्रथम दृष्टि में 10,000 रुपए दिए जाएंगे। केंद्र सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई सहारा में निवेश की है उनके पैसे डूबे नहीं और उन्हें पूरी ईमानदारी से सारे पैसे वापस किए जाएं। लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया है उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे।

सहारा रिफंड पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नाम  Sahara Refund Portal
लांच किया गया  18 जुलाई 2023
शुरू किया गयाकेंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा  
लाभार्थी  सहारा निवेशक
उद्देश्यसहारा की सहकारी समिति में कई सालों से डूबे निवेशकों के पैसे वापस करना
साल2023  
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना  
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  https://mocrefund.crcs.gov.in/  

Sahara Refund Portal का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सहारा की सहकारी समिति में कई सालों से डूबे लोगों के पैसे वापस किए जा सकें ताकि जिन लोगो ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई सहारा में निवेश की है उनके पैसे ईमानदारी से उन्हें वापस दिए जा सके। सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर 45 दिन के बाद ही निवेशकों का पैसा वापस बैंक में आ जाएगा।

45 दिन में होगा पैसा वापस

सहारा रिफंड पोर्टल पर निवेशकों के आवेदन करने की 45 दिन के बाद ही पैसा वापस हो जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा है कि पहले चरण में उन लोगों का पैसा लौटाया जा रहा है जिनके निवेश की राशि 10 हजार रुपए है। इसके अलावा साथ ही बड़े निवेशको के कुल इन्वेस्टमेंट अमाउंट से 10 हजार रुपए तक लौटाए जा रहे हैं। 5000 करोड़ रुपए की राशि निवेशकों को वापस मिलेगी और उसके बाद फिर से लोगों का पैसा लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी जाएगी।

कौन निवेशक कर सकेंगे आवेदन

वे सभी लोग इस पोर्टल पर अपना पैसा रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं,जिन लोगो ने सहारा कोऑपरेटिव सोसायटी की चार सोसाइटी में निवेश किया था 4 सहकारी समितियों के नाम नीचे दिए गए हैं। जिनमें लगभग 2.5 करोड़ लोगों के पैसे जमा है।

•सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल
•सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
•स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद
•हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता

Sahara Refund Portal 2023 की मुख्य बातें

  • •सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से केवल उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे। जिन के निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है।
  • •निवेशको को Sahara Refund Portal पर अपना नाम दर्ज कराना होगा।
  • •वेरिफिकेशन के बाद उनके रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • •सहारा समूह की समितियों द्वारा निवेशकों के दस्तावेज 30 दिन के भीतर वेरीफाई किए जाएंगे।
  • •ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर एसएमएस के माध्यम से निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा।
  • •इसके बाद निवेशक के बैंक खाते में निवेश की रकम आ जाएगी।
  • •इस प्रक्रिया को कम से कम 45 दिन लगेंगे जिसके बाद निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे।
  • •निवेशकों को सबसे पहले यह चेक करना होगा कि उनका पैसा किस को ऑपरेटिव में लगा है। उससे जुड़े अपने सारे दस्तावेज निवेशक को अपने पास जुटाने होंगे।

Sahara Refund Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • •आधार कार्ड
  • •सदस्यता संख्या
  • •जमा खाता संख्या
  • •आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • •जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
  • •पैन कार्ड यदि दावा राशि 50000 रुपए से अधिक हों|

Swamitva Yojana: जमीन से जुड़ा है विवाद तो सरकार की यह योजना करेगी आपकी मदद |

Leave a Comment