Swamitva Yojana: जमीन से जुड़ा है विवाद तो सरकार की यह योजना करेगी आपकी मदद |

Swamitva Yojana: ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अपनी जमीन और घरों के बारे में सुरक्षित और आश्वस्त महसूस करना वास्तव में महत्वपूर्ण है। इसलिए सरकार द्वारा स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana ) बनाई गई। जिसमे लोगों को उनकी जमीन और मकानों का मालिकाना हक देने के लिए सम्पति कार्ड प्रदान किये जाएंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  ग्रामीण किसानों की भूमि पर नज़र रखने, उसका नक्शा तैयार करने  और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना और जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है।   इससे भूमि प्रक्रिया निष्पक्ष एवं स्पष्ट हो जायेगी। यह कार्यक्रम भारत में डिजिटल इंडिया  को भी प्रोत्साहित करता  है। इस योजना ( Swamitva Yojana ) के संचालन के लिए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल आरंभ किया गया।  जहां आप गांवों और उनके समुदायों के बारे में सारी जानकारी पा सकते हैं।

केन्द्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की संपत्ति का डिजिटल ब्यौरा रख कर जमीन से जुड़े विवाद को घटाने के लिए के स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा गांव की जमीन की आबादी का रिकॉर्ड एकत्रित करना शुरू कर दिया गया है।

इसी के साथ डिजिटल अरेंजमेंट भी राजस्व विभाग द्वारा शुरू किया गया है जो विवादित जमीनों के मामले के निपटारे के लिए है । केंद्र सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी जमीन और मकानों का मालिकाना हक देने के लिए सम्पति कार्ड प्रदान किये जाएंगे।

Swamitva Yojana: जमीन से जुड़ा है विवाद तो सरकार की यह योजना करेगी आपकी मदद |

Swamitva Yojana

स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana) के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा टीम तैनात की गई हैं जिसमे ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जायेगा। इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों में करीब 500 ड्रोन टीम तैनात की गई है। यह सर्वे ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी सर्वे ऑफ इंडिया को सौंपी गई है।

सर्वे करने के लिए कई चरण है। जीपीएस ड्रोन की मदद से एरिया सर्वे किया जाता है। इस सर्वे के माध्यम से गांव में बने हर घर की जियो टैगिंग की जाती है और प्रत्येक घर का क्षेत्रफल दर्ज किया जाता है। यह छेत्रफल दर्ज करने के बाद प्रत्येक घर को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाती है। जो उस घर का पता भी होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी का पूरा पता डिजिटल भी हो जाता है।

स्वामित्व योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे। ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाएगी साथ ही इस योजना के माध्यम से जमीन जायदाद के झगड़े में कमी आएगी और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे। गांव की सभी संपत्ति की मैपिंग होने का प्रावधान भी रखा गया है और उसकी जमीन से संबंधित ई-पोर्टल उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी देगा। यह पोर्टल ग्राम पंचायत के विकास के लिए और उसको विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की काफी मदद करेगा |

Swamitva Yojana का लाभ लेने के लिए केसे करें ऑनलाइन आवेदन :

स्वामित्व योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं:

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://svamitva.nic.in/svamitva/ पर जाएं।
  • इस वेबसाइट के होम पेज में न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही से भरें और मांगी गई सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आवेदन सफलतापूर्वक भर जायेगा और रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा या ईमेल द्वारा मिल जाएगी।

Byaj Anudan Yojana: लम्बे समय के कृषि सहकारी लोन पर ब्याज सब्सिडी पाने के लिए इस प्रकार करें आवेदन|

Leave a Comment