UPPCL Recruitment 2022: यूपी के बिजली विभाग में निकलीं बंपर भर्तियां, 86,100 रु. वेतन |

UPPCL Recruitment 2022: | उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है | उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर भर्तियां निकाली हैं | किसी भी स्ट्रीम मे ग्रेजुएट की डिग्री धारक इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं | जिसमे मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये होगा |

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट मे भर्तियाँ

कुल पद – 1033

424 जनरल
103 पद ईडब्ल्यूएस,
278 ओबीसी,
216 एससी और
20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए आवेदन की तारीख-

आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी और 12 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं |

Constable Jobs 2022: 10वीं पास के लिए ITBP में निकली कॉन्स्टेबल की वैकेंसी,- क्लिक करें

योग्यता –

किसी भी स्ट्रीम मे ग्रेजुएट की डिग्री साथ ही हिन्दी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी भी आवश्यक है |

UPPCL Recruitment 2022:आयु सीमा –


उम्मीदवार 21 साल से छोटे और 40 साल से बड़े नहीं होने चाहिए.

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट मे कितना मिलेगा वेतन –

मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये होगा.

आवेदन फीस –

General,OBC, EWC- 1180 Rs.
SC, ST, – 826Rs.

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी | लिखित परीक्षा मे पास हुए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा |लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट  मोड में होगी. जो दो 2 पार्ट में आयोजित की जाएगी | 
पहले पार्ट में NIELIT के CCC लेवल के कंप्यूटर से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे | 
जबकि दूसरे पार्ट में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी के 180 अंक के 180 सवाल नजर आएंगे |

UPPCL Recruitment 2022: आवेदन केसे करें –

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे |

UPPCL Recruitment 2022

BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार में 12 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां|- जाने

Leave a Comment